नई दिल्ली – केंद्रीय लोकसेवा आयोग के (‘यू.पी.एस.सी.’ के) विद्यार्थियों के लिए कक्षा लेने वाले प्रसिद्ध अधिवक्ता अवध प्रताप ओझा का एक वीडियो सामाजिक माध्यम से प्रसारित हो रहा है । इसमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम पर टिप्पणी की है । इस वीडियो में ओझा कहते हैं, ‘‘बलराम ने एक बार श्रीकृष्ण को बताया, ‘ तुम्हें यादव लोग पकडकर मारने वाले हैं ।’ इस पर श्रीकृष्ण के उसे ‘क्यों’ ऐसा पूछने पर बलराम ने कहा, ‘तुम उनकी पत्नियों के साथ नाचते हो, तो मारेंगे नहीं क्या ?’’ इस पर श्रीकृष्ण कहते हैं, ‘तुम तनाव मत लो, मैं सब संभाल लूंगा ।’ इसके उपरांत एक बार वृंदावन में बाढ आने पर श्रीकृष्ण गोवर्धन पर्वत उठाते हैं । यह देख यादव कहते हैं, ‘तुम हमारी पत्नियों के साथ नाचते रहते हो, अब तुम जीजाओं के साथ भी नाच सकते हो । हमें कोई भी अडचन नहीं ।’’
‘यादवों की बीवियों संग नाचते थे श्रीकृष्ण, बाद में सालियाँ भी दे दी’: UPSC वाले ‘ओझा सर’ छात्रों को यही पढ़ा रहे, इस्लाम को बताते हैं दुनिया की रोशनी#Ojhasir #Hinduphobiahttps://t.co/s2UiQE3msS
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 23, 2022
इस्लाम की प्रशंसा !
कुछ दिन पूर्व ओझा का इस्लाम की प्रशंसा करने वाला एक वीडियो सामने आया था । इसमें उन्होंने इस्लाम को ‘महान’ बताते हुए ब्राम्हणों पर टिप्पणी की है । इसमें उन्होंने कहा है, ‘ब्रिटिशों से मार खाने वाले अब छाती चौडी करके घूम रहे हैं ।’ उन्होंने कहा था कि, जो कोई नेहरु को गलत बताता है, वह सर्वाधिक मूर्ख है ।
संपादकीय भूमिका
|