देहरादून (उत्तराखंड) के एक विद्यालय में ‘शुक्रवार’ को आधे दिन की छुट्टी देने का प्रयत्न अभिभावकों ने असफल किया !

देहरादून (उत्तराखंड) – यहां विकासनगर के ‘ब्राइट एंजेल पब्लिक स्कूल’ में विद्यार्थियों को ‘शुक्रवार’ को आधे दिन की दिन  की छुट्टी देने का निर्णय लिया गया था । परिजनों द्वारा इसका विरोध करने के उपरांत विद्यालय को यह निर्णय वापस लेना पडा । इस विद्यालय के व्यवस्थापक एम्.के. हुसेन और मुख्याध्यापक अजरा हुसेन हैं ।

२१ जुलाई को विद्यार्थियों की दैनंदिनी (डायरी) में लिखा था कि ‘प्रत्येक शुक्रवार को अब नमाज पठन के लिए आधे दिन की छुट्टी होगी ।’ अभिभावकों को यह अनुचित लगने पर उन्होंने हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को इस निर्णय की जानकारी दी । उन्होंने जिलाअधिकारी के पास इसकी शिकायत की । जिल्हाधिकारियों ने इस निर्णय की जांच करने का आदेश दिया । मुख्याध्यापक अजरा हुसेन सेवानिवृत्त लेफ्टिनंट कर्नल हैं, तो एम्.के. हुसेन को स्थानिय लोग ‘मेजर साहब’ बुलाते हैं । ( जब अजरा हुसैन सेना में अधिकारी थे तब उनका व्यवहार कैसा था, इसकी भी अब जांच करने की आवश्यकता है, ऐसा ध्यान में आता है ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका

ऐसे जागृत अभिभावक सर्वत्र चाहिए ! उत्तराखंड की भाजपा सरकार को ऐसे विद्यालय के व्यवस्थापन के विरोध में कार्रवाई करनी चाहिए !