सर्वाधिक लोगों की पहली पंसद है अमेरिका !
नई देहली – केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा संसद में प्रस्तुत की गई आंकडों के अनुसार प्रतिवर्ष कुल मिलाकर ढेड लक्ष नागरिक भारत के नागरिकता त्याग कर रहे हैं । उनकी पहली पंसद है अमेरिका ।
The number is the highest in the past five years, U.S. being the country whose citizenship is most sought after https://t.co/mmtI5on4GK
— The Hindu (@the_hindu) July 20, 2022
१. इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते समय उन्होंने बताया कि, वर्ष २०२१ में १ लक्ष ६३ सहस्त्र ३७० लोगों ने नागरिकता का त्याग किया तथा परदेश में स्थायी हुए हैं । उनमें से सर्वाधिक ७८ सहस्त्र २८४ नागरिकों ने भारतीय नागरिकता का त्याग कर अमेरिका का नागरिकता अपनाया है । वर्ष २०२१ में ६१ सहस्त्र ६८३ नागरिकों ने भारतीय नागरिकता का त्याग कर अमेरिका का नागरिकता अपनाया था ।
२. वर्ष २०१९ में एक भी भारतीय नागरिक पाकिस्तान का नागरिकता नहीं अपनाया था । वर्ष २०२० में ७, तो वर्ष २०२१ में ४१ लोगों ने पाकिस्तान का नागरिकता अपनाया । वर्ष २०२१ में एक व्यक्ती ने बांग्लादेश का नागरिकता अपनाया है ।