केंद्र सरकार से जुडी हुई संस्था ने स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित मासिक पत्रिका में स्वतंत्रतावीर सावरकर के १३, जबकि म. गांधी के केवल ३ लेख सम्मिलित !

कांग्रेस ने की आलोचना !

नई देहली – केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय से संलग्न ‘गांधी स्मृति संस्था’ ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘अंतिम जन’ नामक मासिक पत्रिका का विशेषांक प्रकाशित किया है । स्वतंत्रतावीर सावरकर पर आधारित इस मासिक पत्रिका में सावरकरजी के स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित १३ लेख प्रकाशित किए गए हैं, जबकि मोहनदास गांधी पर केवल ३ लेख सम्मिलित किए गए हैं । इस कारण इस पत्रिका का विरोध किया जा रहा है । गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने आरोप लगाया है कि गांधीवादी विचारधारा नष्ट करने के लिए यह पत्रिका निकाली गई है ! कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इसे रा.स्व. संघ की कार्यसूची होने का आरोप लगाया है ।

संपादकीय भूमिका

जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तब उन्होंने स्वतंत्रतावीर सावरकर के नाम एक डाक टिकट निकाला था, यह बात कांग्रेस कैसे भूल जाती है ?