नई देहली – महसूल गुप्तचर संचालनालय द्वारा (‘डी.आर्.आइ.’ने) भ्रमणभाष निर्मिति करनेवाले चीनी आस्थापन ‘ओप्पो’पर ४ सहस्र ३८९ करोड रुपयों के सीमा शुल्क की चोरी करने का आरोप किया है । इस प्रकरण में आस्थापन को नोटिस दी गई है । इससे पूर्व चीनी आस्थापन ‘शाओमी’ एवं ‘विवो’ पर आर्थिक अपहार के प्रकरण में कार्यवाही की गई है ।
मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया ने 4389 करोड़ रुपए कस्टम ड्यूटी की चोरी की, DRI ने किया खुलासाhttps://t.co/XCsoNnToWM
— Patrika Hindi News (@PatrikaNews) July 13, 2022
‘डी.आर्.आइ.’ने ओप्पो के कुछ कार्यालयों पर एवं कुछ अधिकारियों के घरों पर रेड डाली है । आस्थापन ने भ्रमणभाष निर्मिति के संदर्भ में निर्यात की उचित जानकारी नहीं दी । इस प्रकरण में इस आस्थापन को २ सहस्र ९८१ करोड रुपयों की कर में छूट भी मिली है ।
संपादकीय भूमिकाशाओमी’, ‘विवो’ के उपरांत अब ‘ओप्पो’ इस चीनी आस्थापन द्वारा इस प्रकार का अपहार (धांधली) सामने आ रहा है । इससे ध्यान में आता है कि ऐसे आस्थापनों को भारत से तडीपार करने की आवश्यकता है ! |