चीनी मोबाईल फोन की आयात में पूरे ५५ प्रतिशत की गिरावट !

‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में भारतियों का सफर !

नई देहली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ नीति की घोषणा करने के पश्चात भारत आत्मनिर्भरता की राह पर है । वर्ष २०२०-२१ में भारत ने कुल आयात की हुई वस्तुओं और सेवाओं में चीन का हिस्सा १६.५ प्रतिशत था । हालांकि २०२०-२१ के आर्थिक वर्ष में यह घटकर १५.४ प्रतिशत पर आया है ।

चीन से आयात की हुई मात्रा में कुछ ही गिरावट आई हो, तो भी चीनी भ्रमणभाष संचों की आयात में चौंकाने वाली ५५ प्रतिशत की कमी आई है । २०२०-२१ के आर्थिक वर्ष में १.४ अरब डॉलर के चीनी भ्रमणभाष संचों का आयात हुआ था । परंतु २०२१-२२ में यह आंकडा मात्र ६२५ करोड डॉलर तक पहुंचा ।