आगरा के जामा मस्जिद का उत्खनन किया जाए ! – प्रयागराज उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट !

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – अधिवक्ता वरुण कुमार ने इलाहाबाद उच्च न्यायाल में ‘पुरातत्व विभाग को आगरा की जामा मस्जिद के उत्खनन करने की’ विनतीयुक्त नई याचिका प्रविष्ट की है । उनका कहना है, ‘इस मस्जिद की सीढियों के नीचे ठाकुर केशव देवजी के मंदिर के अवशेष मिलने की संभावना है ।’ अधिवक्ता वरुण कुमार ने इससे पूर्व मथुरा न्यायालय में भी इस प्रकार की याचिका प्रविष्ट की थी; परंतु अबतक उसकी सुनवाई नहीं की गई ।

इस विषय में जामा मस्जिद के इमामुद्दीन ने कहा कि यह मस्जिद शाहजहां की बेटी जहां आरा ने बनवाई थी ।  उसके विवाह में खर्च किए जाने के पश्चात शेष राशि से इस मस्जिद का निर्माण किया गया था । इस मस्जिद की सीढियों के नीचे अवशेष मिलने की संभावना नहीं है । ऐसी स्थिति में संपूर्ण मस्जिद का खनन करना अनुचित होगा ।

संपादकीय भूमिका

वास्तविक हिन्दुओं को ऐसी याचिकाएं क्यों प्रविष्ट करनी पडती हैं ? केंद्र सरकार ही भारत की सर्व विवादित मस्जिदों का सर्वेक्षण कर सत्य उजागर करने के लिए कदम उठाए !