सेना द्वारा एक रात में निर्माण किए २ पुलों के कारण अमरनाथ यात्रा का मार्ग खुला !

श्रीनगर – भारतीय सेना ने एक रात में जम्मू-काश्मीर में दो पुल निर्माण किए । इस कारण अमरनाथ यात्रा सरलता से आरंभ हो पाई है । अमरनाथ यात्रा के मार्ग पर बालटाल में भूस्खलन के कारण दो पुल के बह जाने से यात्रा के मार्ग में विघ्न निर्माण हो गया था । इसके उपरांत प्रशासन ने सेना के ‘चिनार कोर’ विभाग को पुन: यह पुल बनाने के लिए प्रार्थना की । सेना ने खराब मौसम और अंधेरे का सामना करते हुए भी इस पुल का निर्माण किया ।

अमरनाथ यात्रा ३० जून को आरंभ होने से २ सहस्र ७५० भक्तों का प्रथम गुट कडी सुरक्षा व्यवस्था में दर्शन के लिए बढ रहा है ।

संपादकीय भूमिका

जनहित के काम पूर्ण करने के लिए अनेक वर्ष लगाने वाला प्रशासन इससे कुछ बोध लेगा क्या ?