बडगाम (जम्मू-कश्मीर) – सैनिकों ने यहां लश्कर-ए-तैयबा के तीन जिहादी आतंकियों को बंदी बनाया है । उनके नाम आशिक हुसैन हाजम गुलाम, मोही दीन डार और ताहिर बिन अहमद हैं । इनके पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं। इसमें एक चीनी निर्मित पिस्तौल, दो कारतूस, २२भारतीय निर्मित बंदूकें, एक मैगजीन, एक एके-५७ राइफल, विस्फोटक और एक मोटरसाइकिल है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी विस्फोटकों के परिवहन और सामग्री सहायता करने में सम्मिलित थे। उन्हे लश्कर-ए-तैयबा से आर्थिक मदद मिल रही थी।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, लश्कर के तीन आतंकवादी गिरफ्तार… https://t.co/UfZ29VT8Ct
— Vartha24 (@vartha24) June 22, 2022
संपादकीय भूमिकाऐसे आतंकियों को भोजन देने के स्थान पर शीघ्रता से न्यायालय में मुकदमा चलाकर उन्हें फांसी की सजा दिलवाने के लिए प्रशासन को प्रयास करने चाहिए । |