आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने पुलिस पर थूका !

राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में दिल्ली में कर रही थीं विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली – नेशनल हेराल्ड से जुड़े वित्तीय कदाचार के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस देश में आंदोलन कर रही है । महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने दिल्ली में आंदोलन के दौरान पुलिस कर्मचारियों पर थूक दिया था । नेता डिसूजा ने पुलिस अधिकारियों पर थूक दिया क्योंकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बस में बिठाने का प्रयास कर रहे थे । डिसूजा ने इस विषय में स्पष्टीकरण देते हुए एक वीडियो जारी किया है । उन्होंने कहा, “मीडिया में मुझे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है ।” इस वीडियो में मेरे बाल कैसे खींचे गए ?, कीचड़ में कैसे धकेले गए ? यह दिखाया गया है । कीचड़, धूल और बाल मेरे मुंह में चले गए, जिसे मैंने अपने मुंह से निकाल लिया । मेरा सुरक्षाकर्मियों का अपमान करने का कोई उद्देश्य नहीं था ।

संपादकीय भूमिका

कांग्रेसियों का असभ्य आचरण ! पुलिस के साथ इस प्रकार का व्यवहार करने वाले नेता लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे, इसके बारे में न सोचना ही बेहतर है !