नूपुर शर्मा को भाजपा को पुन: पक्ष में सम्मिलित करना चाहिए !

अजमेर (राजस्थान) में हिन्दू संगठनों ने फेरी निकालकर रखी मांग !

अजमेर (राजस्थान) – मोहम्मद पैगंबर का कथित अपमानजनक वक्तव्य देने के कारण भाजपा ने पक्ष की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को ६ वर्ष के लिए पक्ष ने निलंबित कर दिया है । भाजपा को उन्हें पुन: पक्ष में लेना चाहिए, इसके लिए अजमेर जिले के किशनगढ में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों और कुछ संस्थाओं द्वारा फेरी निकाली गई थी । इसमें सहस्रों नागरिक सहभागी हुए थे । उनके हाथों में भारत का राष्ट्रध्वज था । इस फेरी को ‘शांति फेरी’ नाम दिया गया था । इसके पूर्व नेपाल में, उसी प्रकार बिहार के आरा और वैशाली जिलों में नूपुर शर्मा के समर्थन में फेरियां निकाली गई थीं ।

फेरी के आयोजकों ने बताया कि नूपुर शर्मा को देश-विदेश से धमकियां मिल रही हैं । हमारी महत्वपूर्ण मांग उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की है । यदि शर्मा के ऊपर अपराध प्रविष्ट कर अभियोग (मुकदमा) चलने वाला है, तो इस प्रकार की धमकियां क्यों दी जा रही हैं ? हमारी मांग है कि शर्मा को भाजपा पुन: पक्ष में ले; क्योंकि शर्मा ने कुछ भी अनुचित नहीं कहा है !