नई देहली – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नूपुर शर्मा के प्रकरण में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए मत व्यक्त किया, ‘इस्लामी देशों द्वारा भारत का विरोध एवं क्षमा मांगने की मांग, उसका महत्त्व नहीं है । भारत ऐसी क्षुद्र प्रतिक्रियाओं से त्रस्त हो नहीं सकता ।’
Kerala Governor Arif Mohammed Khan brushed aside as "not important" a public apology demanded by Qatar over the controversial remarks made by now-suspended and expelled BJP leaders against Prophet Mohammadhttps://t.co/au4O0mTRgt
— Hindustan Times (@htTweets) June 6, 2022
उन्होंने आगे कहा कि जिन देशों ने अनेक वर्ष कश्मीर एवं अन्य प्रकरणों में भी भारत के विरुद्ध वक्तव्य दिए हैं, भारत उनकी ओर अनदेखा करे ।