कुलगाम (जम्मू कश्मीर) – यहां के गोपालपोरा विस्तार के एक सरकारी पाठशाला की शिक्षिका रजीनी भल्ला की जिहादी आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या की । रजीनी भल्ला जम्मू विभाग के सांबा गांव में रहती थी । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आश्वासन दिया है, ‘‘इस आक्रमण में सहभागी आतंकवादियों को शीघ्र ही ढूंढ कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी’’ । इससे पूर्व १२ मई को बडगाम जिले में महसूल विभाग के कर्मचारी राहुल भट की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या की थी ।
Hindu Teacher Shot Dead in #Kashmir‘s Kulgam, Leaders Condemn ‘Targeted Killing of Migrants’
Read here: https://t.co/NZcXQlCbua pic.twitter.com/rUjIXbUJXo
— News18.com (@news18dotcom) May 31, 2022
नॅशनल कॉन्फरन्स के नेता ओमर अब्दुल्ला ने इस घटना के बारे में दु:ख व्यक्त करते हुए कहा ‘‘यह घटना बहुत दुःखद है । निषेध एवं शोक व्यक्त करनेवाली सरकार के शब्द खोखले हैं । जब तक परिस्थिति नियंत्रित नहीं होती, तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे’’ ।
कश्मिरी हिन्दुओं का विगत १८ दिनों से आंदोलन !
१२ मई को राहुल भट नामक सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई । तदुपरांत विगत १८ दिनों से घाटी में कश्मिरी हिन्दुओं का आंदोलन शुरू है । ‘प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज’ अंतर्गत नौकरी करनेवाले हिन्दुओं ने कामकाज का बहिष्कार कर आंदोलन आरंभ किया है । घाटी में यह सर्वाधिक समय चलनेवाला आंदोलन ठहरा है । काम करनेवाले कश्मिरी हिन्दुओं की मांग है ‘‘हमें कश्मीर के बाहर स्थलांतरित किया जाए । हमें बंदीवान की भांति जीवनयापन नहीं करना है, इस कारण हमें कश्मीर से बाहर निकालें’’ ।
संपादकीय भूमिका
|