शिव भक्त मुसलमान व्यक्ति ने औपचारिक रूप से मंदसौर (मध्य प्रदेश) में की घर वापसी !

मंदसौर (मध्य प्रदेश) – यहां शेख जफर शेख (उम्र ४६) ने इस्लाम धर्म का परित्याग कर हिन्दू धर्म अपनाया । वे अब चेतन सिंह राजपूत के नाम से पहचाने जाएंगे । उनकी पत्नी हिन्दू है । उन्होंने यहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में पुन: विधि पूर्वक हिन्दू धर्म स्वीकार किया । महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती के पवित्र करकमलों से पूजा-अर्चना करके शेख को हिन्दू धर्म में दीक्षित किया गया । उस समय उन्हें गोबर तथा गोमूत्र से स्नान कराया गया । सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी मंदिर आए तथा चेतन सिंह राजपूत को शुभकामनाएं दीं । पूरी प्रक्रिया के समय विधायक सिसोदिया मंदिर में उपस्थित  रहे ।

विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि चेतन राजपूत प्रारंभ से ही शिव के भक्त रहे हैं । कल तक वे जफर शेख थे, अब उन्हें ‘चेतन’ के नाम से पहचाना जाएगा । उन्होंने नवीन जीवन प्रारंभ किया है ।

घर वापसी के उपरांत, ‘दैनिक भास्कर’ के एक प्रतिनिधि ने चेतन सिंह राजपूत का साक्षात्कार लिया । उस समय राजपूत ने निम्नलिखित सूत्र व्यक्त किए :

१. अखंड विश्व में सभी लोग सनातनी हैं । वे धर्मांतरण के कारण इधर-उधर बिखर गए हैं । उन्हें धैर्य दिखाना चाहिए तथा अपने मूल शाश्वत जीवन की ओर लौटना चाहिए ; क्योंकि शांति की प्राप्ति यहीं होती है ।

२. मैं बचपन से ही सनातन धर्म का पालन कर रहा हूं । मेरे घर में  मंदिर है । घर में कभी किसी ने मेरा विरोध नहीं किया । घर के सभी सदस्य सीधे-साधे हैं । कोई कट्टरपंथी नहीं है ।

३. मैंने शारदा नाम की एक हिन्दू युवती से प्रेम विवाह किया  क्योंकि मैं सनातन धर्म का पालन करता हूं । यदि मैंने किसी मुसलमान युवती से विवाह किया होता, तो वह मुझे पूजा-अर्चना नहीं करने देती । उस परिस्थिति में मुझे एवं उसे, दोनों को कष्ट होता, इसलिए मैंने सब कुछ विचार पूर्वक किया ।

४. देश के संविधान के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी श्रद्धा अनुरूप स्वेच्छा से किसी भी धर्म के पालन का अधिकार है । इससे किसी को कोई कष्ट नहीं होना चाहिए और यदि है, तो वह उसकी कट्टरता है । जो कट्टर हैं, वे विरोध करेंगे । जो बुद्धिमान हैं, वे विरोध नहीं करेंगे ।

५. कहीं न कहीं मैं स्वयं को अपूर्ण अनुभव करता था । आज मैंने पूर्णत्व प्राप्त किया है । अब धर्म परिवर्तन के उपरांत, मैं पूर्ण रूप से हिन्दू हो गया हूं तथा मैं भी परमात्मा शिव का परम भक्त हूं ।