योगी आदित्यनाथ सरकार का प्रशंसनीय निर्णय !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्रीमंडल ने निर्णय लिया है कि ‘किसी भी नए मदरसे को अब से सरकारी अनुदान नहीं दिया जाएगा’ । वर्तमान में राज्य में १६ सहस्र ४६१ मदरसे हैं । उनमें से ५५९ मदरसों को सरकारी अनुदान दिया जाता है । इसमें से ही मदरसों के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है । इससे पूर्व वर्ष २००३ में समाजवादी पार्टी की सरकार ने मदरसोेंं को अनुदान देने की योजना आरंभ की थी ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं को ऐसा ही लगता है कि सरकार ने इससे आगे जाकर मदरसों को मिलनेवाला अनुदान ही बंद कर वह धन विकास कार्याें के लिए उपयोग करें ! |