गुना (मध्य प्रदेश) में शिकारियों की गोलीबारी में ३ पुलिसकर्मियों की मौत

गुना (मध्य प्रदेश) – यहां शिकारियों द्वारा आक्रमण में तीन पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई । गोली लगने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है । इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है । उन्होंने इस घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित की । इसके बाद उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की । जब शिकारी काले हिरण का शिकार करने जा रहे थे, तभी उनकी पुलिस से झड़प हो गई । इसमें पुलिस उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, कांस्टेबल नीरज भार्गव और सिपाही संतराम की मौत हो गई ।

संपादकीय भूमिका

देश में शिकार पर पाबंदी है फिर भी शिकारी शिकार भी करते हैं और उनका विरोध करने वाली पुलिस को भी मारते हैं, यह लज्जा की बात है !