लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के सर्व मदरसों में राष्ट्रगीत लगाना अनिवार्य है, उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ऐसा निर्णयग लेने के पश्चात १३ मई को राज्य के अधिकतर मदरसों में राष्ट्रगीत लगाया गया ।
Singing national anthem mandatory in UP madrasas from today
Read @ANI Story | https://t.co/v0NlTw3VdT#NationalAnthem #UttarPradeshMadrasaEducationBoard pic.twitter.com/bl1hCd1cjS
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2022
१. कहा जाता है कि उत्तरप्रदेश की मदरसा शिक्षा परिषद ने राष्ट्रगीत लगाने का निर्णय लिया था । इस विषय में सर्व मदरसों को निर्देश दिए गए थे । यह निर्देश राज्य की सर्व मान्यताप्राप्त अनुदानित एवं बिनाअनुदानित मदरसों के लिए लागू किया गया है ।
२. उत्तरप्रदेश राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अन्सारी ने कहा कि इस आदेश का पालन करने की सूचनाएं सर्व जिला कल्याण अधिकरियों को दी गई हैं । इस आदेश का पालन नियमित पद्धति से हो रहा है न ?, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यह देखनेवाले हैं ।
संपादकीय भूमिकाउत्तरप्रदेश की भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार का अभिनंदन ! उनका आदर्श लेकर देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों को भी आगे आकर यह निर्णय लेना होगा ! |