कर्नाटक में मस्जिदों पर लगे भोंपुओं के विरोध में श्रीराम सेना द्वारा हनुमान चालीसा पठन !

१ सहस्र मंदिरों से भोंपुओं द्वारा प्रातः ५ बजे हनुमान चालीसा पठन !

बेंगलूरु (कर्नाटक) – कर्नाटक में मस्जिदों पर लगे भोंपुओं के विरोध में श्रीराम सेना ने ९ मई से आंदोलन आरंभ किया है । राज्य के लगभग १ सहस्र मंदिरों में प्रातः ५ बजे से भोंपुओं पर हनुमान चालीसा लगाई गई थी । राज्य के विशेष रूप से विजयपुर, मैसुरू, बेलगाव आदि जिलों में यह आंदोलन आरंभ किया गया । श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने राज्य के १ सहस्र से अधिक मंदिरों पर लगे भोंपुओं द्वारा हनुमान चालीसा लगाने का आवाहन किया था । उन्होंने राज्य सरकार को ८ मई तक मस्जिदों पर लगे भोंपू हटाने की समय मर्यादा दी थी; परंतु सरकार ने उस संदर्भ में कुछ नहीं किया इसलिए उन्होंने यह आंदोलन आरंभ किया है । भोंपुओं से राज्य में तनाव निर्माण होने की संभावना को देखते हुए भोंपू लगाए गए १ सहस्र मंदिरों के बाहर अतिरिक्त पुलिस दल नियुक्त करने का आदेश दिया गया है । उसके साथ ही समग्र राज्य में पुलिस को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं । सर्व पुलिस थानों में वैसी सूचना दी गई है ।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भांति साहस दिखाएं ! – प्रमोद मुतालिक

प्रसारमाध्यमों से बोलते समय श्री. प्रमोद मुतालिक ने कहा कि ‘‘राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माई और गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भांति साहस दिखाना चाहिए । उन्होंने राज्य के धार्मिक स्थलों परलगाए अवैध भोंपू हटाने के लिए बाध्य किया । तथा अनुमति के अनुसार ध्वनि की मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा । न्यायालय का आदेश होते हुए भी कार्रवाई न होने से लोगों का सरकार के विरुद्ध गुस्सा है । हमारे आंदोलन के विरुद्ध पुलिस बलप्रयोग करने की चेतावनी प्रशासन द्वारा दी गई है । इस चेतावनी का हम पर कोई परिणाम नहीं होगा । प्रशासन ऐसी दादागिरी हम पर नहीं अपितु मस्जिदों पर लगे अवैध भोंपू लगाने के विरोध में करके दिखाएं । सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि आप हिन्दुओं के मतों के कारण सत्ता में आए हो । हम नमाज और अजान के विरोध में नहीं हैं ।’’

कर्नाटक के ६०० मस्जिदों को भोंपुओं के बारे में नोटिस !

कर्नाटक सरकार ने भोंपुओं के संदर्भ में राज्य की मस्जिदों को नोटिस भेजा है । मस्जिदों पर लगे भोंपुओं की आवाज के कारण नोटिस भेजा गया है । सरकार ने कहा कि, ‘‘श्रीराम सेना और बजरंग दल के अभियान के पहले ही मस्जिदों पर लगे भोंपुओं की ध्वनि निश्चित करने की प्रक्रिया आरंभ हो चूकी थी ।’’