गुरुग्राम (हरियाणा) में २२ किलोमीटर पीछा कर गोतस्करों को नियंत्रण में लिया गया

पीछा होते समय गोतस्करों ने चलते ट्रक से ७ गायों को नीचे फेंक दिया !


गुरुग्राम – यहां गोरक्षक तथा पुलिस ने २२ किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक द्वारा गोवंशियों की तस्करी करनेवाले ६ गोतस्करों को नियंत्रण में लिया । पीछा होते समय गोतस्करों ने चलते ट्रक से ७ गायों को मार्ग में फेंक दिया । इस समय पुलिस ने गोली चलाकर ट्रक का टायर पंक्चर किया । साथ ही टायर भी निकल गया; किंतु तो भी ट्रक भगाया ही जा रहा था । यहाया बल्लू, तसलीम, खालिद उपाख्य भैंसा, शाहिद एवं सोकिन उपाख्य सुंडा, नियंत्रण में लिए गए गोतस्करों के नाम हैं । बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहन ने ट्रक द्वारा गोतस्करी किए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी । उसके अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी की थी । संबंधित ट्रक वहां आने पर पुलिस ने उसे रुकने की सूचना दी थी; किंतु चालक ने उसे और अधिक गति से भगाया । अत: पुलिस तथा गोरक्षकों ने उसका पीछा किया। इस दौरान कुछ गोतस्करों ने गाडी से बाहर कूदकर भागने का भी प्रयास किया ।

संपादकीय भूमिका

ऐसे अमानुषिक तथा निर्दयी गोतस्करों को फांसी का दंड मिलने हेतु हरियाणा की भाजपा सरकार को प्रयास करने चाहिए, ऐसी हिन्दुओं की अपेक्षा है !