चूंकि पुलिस कट्टरपंथियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई नहीं कर रही थी । ऐसे में यदि नागरिक कानून अपने हाथ में ले रहे हैं, तो इस पर विचार किया जाना चाहिए ! – संपादक
आगरा (उत्तर प्रदेश) – यहां के रुनकता क्षेत्र के साजिद नामक लव जिहाद प्रकरण के आरोपी को चूंकि पुलिस बंदी नहीं बना रही थी, इसलिए उत्तेजित नागरिकों ने उसके दो घरों में आग लगा दी । पुलिस ने इस प्रकरण में आठ लोगों को बंदी बनाया है, जबकि एक पुलिस अधिकारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।
#Agra #Love #Jihad: लव जिहाद के आरोपी युवक के घर को भीड़ ने लगाई आग, पुलिस ने शुरू की कार्रवाईhttps://t.co/J0VUoNUpXI
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 15, 2022
आरोपी साजिद एक व्यायाम शाला का संचालक है । उसने एक हिन्दू युवती को फुसला कर प्रेम के जाल में फंसाया और उसे लेकर भाग गया । घटना पर क्रोधित लोगों ने उसके दो घरों में आग लगा दी, क्योंकि पुलिस में शिकायत प्रविष्ट कराने के उपरांत भी उसे बंदी नहीं बनाया गया था । पुलिस ने अपहृत युवती को दिल्ली से हस्तगत कर बंदी बना लिया है ।