केरल के एक मंदिर में ‘इफ्तार’ का आयोजन !

धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देने का अद्यक्ष द्वारा वक्तव्य

  • ‘हिंदू मुसलमान एकता’ मृगजाल के समान है इसका इतिहास ज्ञात होनेपर भी मंदिर के अध्यक्ष कौनसी दुनिया में रह रहे हैं ? – संपादक

  • धार्मिक सहिष्णुता का ठेका केवल हिंदुओं ने नहीं लिया है, यह बात इन अद्यक्ष महोदय को कौन बताएगा ? हाल ही में रामनवमी पर देश के कम से कम ८ राज्यों में हिंदुओं की शोभायात्राओं पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण किए गए । ‘ये धर्मांध धार्मिक सहिष्णुता क्यों नही रखते ?’, इसका उत्तर क्या मंदिर के अध्यक्ष देंगे ? – संपादक

नई देहली – केरल के एक मंदिर ने शहर के मुसलमानों हेतु इफ्तार दावत का आयोजन किया, ऐसा वृत्त ‘द हिंदू’ इस अंग्रेजी समाचारपत्र ने प्रसिद्ध किया है। मलप्पुरम् जिले में तिरूर के पास वानियान्नूर में यह मंदीर है। मंदीर के अध्यक्ष वेलयुधन तथा कोषाध्यक्ष लक्षमणन् ने बताया कि, मंदीर परिसर में दावत का आयोजन करने से आवश्यक धार्मिक सहिष्णुता का संदेश सबको दिया गया है !