राज्य के धर्मार्थ विभाग की पहल !
|
बेलूर (कर्नाटक) – १३ अप्रैल को कुरान का पाठ कर रथोत्सव करने की कथित ऐतिहासिक परंपरा यहां के प्रसिद्ध चेन्नाकेशव मंदिर में कायम है । इस परंपरा का हिन्दू भक्तों ने कानूनी रूप से विरोध किया था । राज्य के धर्मार्थ विभाग ने इस परंपरा को बनाए रखने के प्रयास किए । उस समय यहां भारी पुलिस बल तैनात थी । यह त्यौहार २ दिनों तक चलता है ।
Karnataka govt permits Quran recitation at Channakeshava temple fair despite opposition#Karnataka https://t.co/hXdRrpVhD1
— TIMES NOW (@TimesNow) April 14, 2022
१. हिन्दू समर्थक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और मंदिर प्रबंधन से मांग की थी, कि चेन्नाकेशव मंदिर के रथ उत्सव को कुरान पढकर आरंभ करने की परंपरा को समाप्त किया जाए ।
२. भ्रम तभी पैदा हुआ, जब चेन्नाकेशव मंदिर के प्रबंधन ने मुसलमान व्यापारियों से मंदिर उत्सव के समय दुकानें नहीं लगाने को कहा । यद्यपि, धर्मार्थ विभाग ने विभिन्न पुजारियों के परामर्श से मंदिर प्रबंधन को गैर-हिन्दू व्यापारियों को उत्सव में भाग लेने की अनुमति देने का निर्देश दिया था । (मुसलमान प्रेमी धर्मार्थ विभाग ! हिन्दुओं के हितों से अधिक, गैर-हिन्दुओं के हितों का विचार करने वाले धर्मार्थ विभाग को भंग करें ! – संपादक) अब यहां १५ मुसलमान दुकानदारों ने दुकानें लगा ली है ।