नई देहली – कोरोना एक बहुत बडा संकट था, और यह संकट समाप्त हुआ है, ऐसा हम कह ही नहीं सकते । अब भले ही वह न हो, परंतु `वह पुन: कब आएगा’, यह हमे पता नहीं है । यह एक `बहुरूप’ धारण करनेवाली बीमारी है । वह कभी भी वापिस आ सकता है, ऐसी चेतावनी प्रधानमंत्री मोदीजी ने दी है । वे गुजरात के जुनागढ जिला स्थित वंथली में मां उमिया धाम के महोत्सव को वीडीओ कान्फरन्स द्वारा संबोधित कर रहे थे ।
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी कोरोना संसर्गाच्या बाबतीत पुन्हा एकदा दक्षता बाळगण्याचा इशारा दिला आहे.
यासह #विविधभारतीपुणे केंद्रावरील #ठळकबातम्या खालील लिंकवर….https://t.co/labAiJxspA via @YouTube
— AIR News Pune (@airnews_pune) April 11, 2022
प्रधानमंत्री मोदीजी ने कहा कि, इस बीमारी से रक्षा करने हेतु लोगों को टीके के लगभग १८५ करोड डोस दिए गए । हमने इतना बडी सफलता प्राप्त की । इस विषय में पूरा विश्व आश्चर्य व्यक्त कर रहा है। यह केवल आप लोगों के सहकार्य से ही संभव हो पाया है ।