प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – अटल अखाडे के ३ हजार साधु-संतों ने भव्य पेशवाई के साथ कुंभक्षेत्र में प्रवेश किया । इसमें बडी संख्या में नागा साधु थे । पेशवा में भाग लेने वाले साधुओं ने शव का अंतिम संस्कार किया तथा हथियारों के साथ विभिन्न मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया । लगभग ५ कि.मी. तक इस पेशवाई के लिए पुलिस ने बडी व्यवस्थाएं की थीं । इस अवसर पर अटल अखाडे के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महरा चांदी के रथ पर विराजमान थे । इस पेशवाई को देखने के लिए सडक के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी ।
🕉️Majestic entry of over 3000 sadhus from Panchayati Atal Akhada at Mahakumbh
✨ Over 3,000 sadhus of Panchayati Atal Akhada make their grand ‘Chavni Pravesh’ at Sangam, Prayagraj! 🌊🎪
🕉️ This royal entry marks their formal arrival for the Maha Kumbh – an age-old tradition… pic.twitter.com/QQYNS0fbTo
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 2, 2025