बिहार के भूविज्ञान मंत्री जनकराम की मांग
पाटलिपुत्र (बिहार) – मैं राज्य के १३ करोड लोगों को याद दिला रहा हूं कि जब होली, दिवाली, छठ पूजा और अन्य हिन्दू त्योहार मनाए जाते हैं, तो भोंपू के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है; जबकि मस्जिदों पर कभी भी वह नियम लागू नहीं होता है । जब मस्जिदों के भोंपू से नमाज की तीव्र ध्वनि सुनाई देती है, तो आसपास रहनेवाले सभी धार्मिक लोग इससे त्रस्त होते हैं । इसलिए राज्य के भूविज्ञान मंत्री जनकरामजी ने मस्जिदों के भोंपुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।
मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग कर घिरे मंत्री जनक राम, भड़का विपक्ष, सहयोगियों ने भी दी नसीहत@_shashankkr की रिपोर्ट #JanakRam #BJP #Opposition #Bihar https://t.co/RUi7K4nFeH
— ABP BIHAR (@abpbihar) April 8, 2022
जनकरामजी ने कहा कि जो लोग संविधान की बात कर रहे हैं उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि जब मस्जिदों का भोंपू बजता है तो छात्र त्रस्त होते हैं । यदि आप किसी धर्म के लिए (हिन्दुओं के लिए) भोंपू पर पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो मस्जिदों के भोंपुओं पर भी पर प्रतिबंध लगाएं ।