|
करौली (राजस्थान) – यहां गुडीपडवा के दिन हिंन्दुओं द्वारा निकाली गई दोपहिएवाली वाहन की फेरी पर मुसलमान बहुल क्षेत्रविभाग से धर्मांधों द्वारा आक्रमण किया गया था । इस विभाग की मस्जिदें तथा धर्मांधों के घरों की छतों पर बडी मात्रा में पत्थर इकट्ठा कर आक्रमण की पूर्वसिद्धता तैयारी किए जाने की बात सामने आई है । इस आक्रमण के विषय में पुलिस ने अब तक ४६ लोगों को हिरासत में लिया है । स्थानीय नगरसेवक मतलब अहमद के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । एवं उस की तलाश जारी है । यहां ७ अप्रैल तक संचारबंदी लगाई गई है ।
#Rashtravad: 'राजस्थान में कई बार धार्मिक उत्सवों को दंगों के लिए इस्तेमाल किया गया है, इसीलिए एहतियान हमने करौली में इस तरह घटना होने को लेकर लेटर दिया था'- #PFI राजस्थान के अध्यक्ष #MohammadAsif@SushantBSinha #KarauliRiotsVideos #KarauliRiots #Karauliviolence pic.twitter.com/BQQgY1crMp
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 5, 2022