कर्नाटक की दो पाठशालाओं में श्री सरस्वतीदेवी की मूर्तियों की तोडफोड !

  • इस तोडफोड के पीछे किसका हाथ है, सरकार को इसकी जांच कर संबंधित व्यक्तियों को कठोर दंड मिले, इसके लिए प्रयास करना चाहिए ! – संपादक

 

  • यह घटना, वर्तमान के हिजाब प्रकरण के अंतर्गत राज्य में जो हो रहा है, उस संदर्भ में तो नहीं हुई ? इसकी भी जांच होनी चाहिए ! – संपादक

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक राज्य के दो भिन्न नगरों की पाठशालाओं में श्री सरस्वतीदेवी की मूर्तियों की तोडफोड की गई । १. बेलगांव जिले के चिक्कोडी स्थित चिंचणी गांव की प्राथमिक सरकारी पाठशाला में श्री सरस्वतीदेवी की, तो दूसरी ओर शिवमोग्गा स्थित हरोहल्ली गांव की पाठशाला में विद्यमान श्री सरस्वतीदेवी, म. गांधी एवं स्वामी विवेकानंद की मूर्तियों की तोडफोड की गई है । इस प्रकरण में संबंधित पुलिस थाने में याचिकाएं प्रविष्ट की गई हैं ।