नई देहली – जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के स्थापत्य (सिविल) अभियांत्रिकी वभाग के व्याख्याता महम्मद खालिद मोइन को १ लाख रुपए रिश्वत लेने की घटना में केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सी.बी.आई. ने) १६ मार्च को हिरासत में लिया । इस घटना में महम्मद खालिद मोइन के दो साथी आबिद खान तथा प्रखर पवार को भी सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है । वे दोनों अपराधी नई देहली के ओखला स्थित एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं ।
व्याख्याता महम्मद खालिद मोइन अनेक निजी निर्माण व्यावसाईक, वास्तुविशारद तथा दलालों की मिलीभगत से अनेक प्रकार की धोखाधडी की कार्रवाईयों में सहभागी थे । वे रिश्वत लेकर निर्माण प्रकल्पों को झूठे प्रमाणपत्र देते थे । सीबीआई ने ट्रैप लगाकर रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकडा, सीबीआई के प्रवक्ता आर.सी.जोशीजी ने ऐसी जानकारी दी ।