देश विरोधी कार्यवाहियों के लिए पैसा जमा करने के मामले में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को हिरासत में लिया

देश से भागने का प्रयास करते समय पकडा गया !

देशविघातक कार्यवाहियां करने वाले पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कब प्रतिबंध लगाया जाएगा ? – संपादक

नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (‘ईडी’) ने केरल के कोजीकोड हवाई अड्डे से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी अब्दुल रज्जाक को हिरासत में लिया है । देश से पलायन करने का प्रयास करते समय उसे हिरासत में लिया गया । इसके ऊपर देश विरोधी कार्यवाहियों के लिए पैसा जमा करने के मामले पर कार्यवाही की गई है ।

ऑफ इंडिया के केरल अध्यक्ष सी.पी. मोहम्मद बशीर ने इस विषय में कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने रज्जाक को जानबूझ कर हिरासत में लेकर उसे बलि का बकरा बनाने का प्रयास किया है । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही निंदनीय है ।