विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीतने से सामाजिक माध्यमों द्वारा धर्मांध दलितों की आलोचना कर रहे हैं

दलितों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ के लिए मतदान किया, ऐसी आलोचना !

नई देहली – देश के ५ राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा को ४ राज्यों में पुनः एकबार सत्ता प्राप्त करने में यश प्राप्त हुआ है । अब इस सूत्र को लेकर सामाजिक माध्यमों से धर्मांधों ने दलितों पर अपशब्दों की बौछार आरंभ कर दी है ।

१. ‘तमाशाबीन’ नामक ट्विटर खाते (ट्विटर एकाउंट) पर कहा गया है कि दलितों ने सामाजिक न्याय आधारित जाति द्वारा स्वयं को हिन्दुत्व आधारित दलित राजनीति की ओर स्थलांतरित किया है । भाजपा के लिए यह सबसे बडा राजनीतिक लाभ है ।

२. ‘मोगलआदील’ नाम के खाते पर लिखा गया है, ‘दलित अब ‘हिन्दू राष्ट्र’ के लिए मतदान कर रहे हैं’ !