आप द्वारा खालिस्तान हेतु जनमत संग्रह का प्रस्ताव करने का प्रलोभन !

चुनाव में समर्थन देने हेतु धन का प्रलोभन दिखाने की जानकारी

‘सिख फॉर जस्टिस’ बंदी लगे इस संगठन का दावा

केंद्र सरकार इस दावे की पूछताछ कर सत्य जनता के सामने रखे ! – संपादक

नई देहली – आम आदमी पार्टी ने १७ फरवरी २०२२ को हमारे संगठन के नाम से एक झूठा पत्र प्रसारित कर हमारे संगठन द्वारा ‘आप’ को समर्थन होने की बात की थी; बंदी लगे आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने ऐसा दावा किया है । इस संगठन द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ‘आप’ के प्रवक्ता राघव चढ्ढा ने हमें दूरभाष कर १७ फरवरी के पत्र का दायित्व लेने को कहा था । इतना ही नहीं, अपितु इस संगठन ने इस हेतु हमें पैसे देने के साथ ऐसा भी कहा था, कि यदि पंजाब में ‘आप’ की सत्ता आई, तो विधानसभा में खलिस्तान हेतु जनमत संग्रह का प्रस्ताव पारित करेंगे ! ‘ऑप इंडिया’ जालस्थल ने इस विषय में वृत्त प्रकाशित किया है ।

पंजाब में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की विजय के कुछ घंटे उपरांत ही बंदी लगे खलिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने ‘आप’ के नेता राघव चढ्ढा के नाम से पत्र भेजा है । इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में जीत प्राप्त होने हेतु खलिस्तान समर्थकों द्वारा आर्थिक समर्थन प्राप्त होने तथा वोटिंग होने का दावा किया है । खलिस्तान ने इस आर्थिक समर्थन में विदेशी लोगों के अंतर्भूत होने की बात भीकही है ।