गोवा में सत्ता स्थापित करने के लिए मगोप और निर्दलियों को साथ में लेंगे ! – गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत

पणजी – भाजपा की जीत के बाद गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे न रहते भी काम हुए । भले ही मैं कम मतों से विजयी हुआ, तो भी मेरे जीतने का संपूर्ण श्रेय मेरे कार्यकर्ताओं को, साथ ही मेरी पार्टी को जाता है । ‘डबल इंजन’ की सरकार (राज्य में और केंद्र में भाजपा की सरकार होना) पुन: आएगी । हम सत्ता के लिए मगोप और जीते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों को साथ में लेंगे ।

उत्पल पर्रीकर की हार

गोवा की राजधानी पणजी के सबसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र से राज्य के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के पुत्र उत्पल पर्रीकर की ८०० मतों से पराजय हुई । यहां से भाजपा के उम्मीदवार और राज्य के मंत्री बाबुश मोन्सेरात विजयी हुए हैं । उत्पल पर्रीकर ने भाजपा द्वारा पणजी से उम्मीदवारी ना मिलने के कारण पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लडा था ।