इनके ऊपर द्रुतगति न्यायालय में मुकदमा चलाकर उनको जल्द से जल्द फांसी की सजा होने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयास किये जाने चाहिएं, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक
शिवमोग्गा (कर्नाटक) – बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में अभी तक ८ धर्मांधों को हिरासत में लिया है । इनमें से ६ आरोपियों के नाम आसिफ, सय्यद नदीम, रेहान शरीफ, निहान, अब्दुल अफनान और काशिफ है । इस मामले में कुल १२ लोगों की जांच की गई थी । इसके बाद ८ लोगों को हिरासत में लिया गया । इन आरोपियों की आयु २० से २२ वर्ष है ।
There were two cases against the victim Harsha – a rioting case and a matter of hurting religious sentiments in 2016-17: SP Laxmi Prasad, Shivamogga, Karnataka on Bajrang Dal activist Harsha murder case pic.twitter.com/4tdeCAYTmm
— ANI (@ANI) February 22, 2022
१. वर्ष २०१६-१७ में हर्ष पर धार्मिक भावना दुखाने का गुनाह प्रविष्ट किया गया था, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी । हर्ष की हत्या करने में रियाज, मुजाहिद, कासिफ और आसिफ का सहभाग था, तो नदीम और अफान ने षडयंत्र रचा था । इनमें कासिफ यह मुख्य सूत्रधार है ।
२. हर्ष की हत्या के बाद शहर में हिंसा और आगजनी की १४ अलग अलग घटनाएं हुईं । ३ मामलों में गुनाह प्रविष्ट किया गया है । पुलिस आगजनी और हिंसा कर वाहन और संपत्ति की हानि करने वालों को खोज रही है ।