हर्ष की हत्या के मामले में अभी तक ८ धर्मांधों को हिरासत

इनके ऊपर द्रुतगति न्यायालय में मुकदमा चलाकर उनको जल्द से जल्द फांसी की सजा होने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयास किये जाने चाहिएं, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक

शिवमोग्गा (कर्नाटक) – बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में अभी तक ८ धर्मांधों को हिरासत में लिया है । इनमें से ६ आरोपियों के नाम आसिफ, सय्यद नदीम, रेहान शरीफ, निहान, अब्दुल अफनान और काशिफ है । इस मामले में कुल १२ लोगों की जांच की गई थी । इसके बाद ८ लोगों को हिरासत में लिया गया । इन आरोपियों की आयु २० से २२ वर्ष है ।

१. वर्ष २०१६-१७ में हर्ष पर धार्मिक भावना दुखाने का गुनाह प्रविष्ट किया गया था, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी । हर्ष की हत्या करने में रियाज, मुजाहिद, कासिफ और आसिफ का सहभाग था, तो नदीम और अफान ने षडयंत्र रचा था । इनमें कासिफ यह मुख्य सूत्रधार है ।

२. हर्ष की हत्या के बाद शहर में हिंसा और आगजनी की १४ अलग अलग घटनाएं हुईं । ३ मामलों में गुनाह प्रविष्ट किया गया है । पुलिस आगजनी और हिंसा कर वाहन और संपत्ति की हानि करने वालों को खोज रही है ।