वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से २ जनवरी २०२२ को वाराणसी के नाटी इमली स्थित गणेश मंडप में आयोजित हिन्दू युवा सम्मेलन व हिन्दू रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम में सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर को विशेष अतिथि के रूप में बुलाकर उनका सम्मान किया गया । सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘आज पूरे विश्व में सबसे अधिक युवा हमारे भारत में हैं और युवा ही क्रांति कर सकते हैं । क्रांति के लिए जो आध्यात्मिक बल चाहिए, उसके लिए युवाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज से आदर्श लेकर साधना व धर्मानुसार आचरण करना आवश्यक है ।’’
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत अन्नपूर्णा मंदिर दिगंबर शंकरपुरी जी महाराज ने धर्म एवं संस्कृति के रक्षार्थ युवाओं को आशीर्वचन दिए । इस कार्यक्रम में काशी के उन विशिष्ट २७ लोगों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में अपने कार्य से लोगों का भला किया और काशी व हिन्दुत्व का गौरव बढाया है ।