उच्चतम न्यायालय की ओर से निवृत्त न्यायाधीशों के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच समिति की स्थापना

  • पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के समय सुरक्षा व्यवस्था में हुई अक्षम्य गलती का मामला

  • केंद्र और पंजाब सरकार को जांच रोकने का आदेश

नई दिल्ली – पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के समय सुरक्षा व्यवस्था में हुई अक्षम्य गलती के मामले में उच्चतम न्यायालय ने निवृत्त न्यायाधीशों की अध्यक्षता के अंतरर्गत उच्चस्तरीय जांच समिति स्थापित करने का निर्णय लिया है । साथ ही न्यायालय ने इस मामले में केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से की जाने वाली जांच स्थगित करने को कहा है ।

पंजाब सरकार के अधिवक्ता डी.एस. पटवालिया ने इस मामले की सुनवाई के समय कहा कि, उच्चतम न्यायालय की इच्छा हो, तो इस मामले में स्वतंत्र जांच समिति स्थापित करनी चाहिए । इस समिति को हम सहयोग करेंगे; लेकिन हमारी सरकार और हमारे अधिकारियों पर अभी से आरोप ना करें । हमें केंद्र सरकार की समिति की ओर से न्याय नहीं मिलेगा । केंद्र सरकार द्वारा निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी ।  एक स्वतंत्र समिति स्थापित करनी चाहिए और हमें निष्पक्ष सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए ।