आत्मकू्र (आंध्रप्रदेश) शहर में अवैध मस्जिद का विरोध करने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं पर धर्मांधों की ओर से पुलिस थाने में ही आक्रमण

  • भाजपा कार्यकर्ता घायल

  • वाहनों की तोडफोड

  • पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग

  • आंध्रप्रदेश में वाई.एस.आर. पार्टी का राज्य है कि धर्मांधों का ? पुलिस थाने में ही यदि लोगों पर धर्मांध आक्रमण करते होंगे, तो सर्वसाधारण लोगों की रक्षा कौन करेगा ? ऐसा पुलिसबल किस काम का ? – संपादक
  • इस घटना की ओर केंद्र की भाजपा सरकार ने ध्यान देकर जगनमोहन रेड्डी सरकार को इस विषय में जवाब मांगना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक
  • अवैध मस्जिद बनाने वाले धर्मांधों पर कार्यवाही न करने वाले प्रशासन और पुलिस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए ! – संपादक

कुर्नूल (आंध्रप्रदेश) – आत्मकूर शहर में पद्मावती विद्यालय के पीछे अवैध मस्जिद का विरोध करने पर धर्मांधों की भीड ने पुलिस थाने को घेरा और भाजपा कार्यकर्ताओं पर आक्रमण किया । धर्मांधों ने इस समय वाहनों की तोडफोड करते हुए पत्थरबाजी की । पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोली चलाई । यहां बडी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है । यहां तनाव का वातावरण है । इस आक्रमण में भाजपा के कुछ नेता घायल हुए । इस घटना के समय भाजपा के जिलाअध्यक्ष श्रीकांत रेड्डी की हत्या का प्रयास करने के आरोप भाजपा ने किया है । इस समय रेड्डी के वाहन की तोडफोड की गई ।

१. भाजपा के राज्य मुख्य सचिव विष्णुवर्धन रेड्डी ने जानकारी देते हुए कहा कि, आत्मकूर शहर में हुए अवैध निर्माण कार्य के विषय में भाजपा के नेता ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की सरकार से प्रश्न पूछा था । इस विषय में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के पास जाकर विरोध किया, तब धर्मांधों ने पुलिस की उपस्थिति में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण किया । उनके गाडियों की तोडफोड की । यह लज्जास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण है । भाजपा इस घटना का विरोध करती है ।

२. इस विषय में आंध्रप्रदेश पुलिस महासंचालक ने कहा कि, कुर्नूल में कुछ लोग हिंसा भडकाना चाहते थे । धर्म के नाम पर लोगों को भडकाने वालों पर पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी । इस विषय में पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिए गए हैं ।