जितेंद्र त्यागी की ‘मोहम्मद’ पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग दिल्ली उच्च न्यायालय ने नकार दी !

इस्लाम का त्याग कर हिन्दू धर्म स्वीकारने वाले जितेंद्र त्यागी (पूर्वाश्रम के वसीम रिजवी)

नई दिल्ली – इस्लाम का त्याग कर हिन्दू धर्म स्वीकारने वाले जितेंद्र त्यागी (पूर्वाश्रम के वसीम रिजवी) द्वारा लिखी ‘मोहम्मद’  पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रविष्ट याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय ने नकार दी है । इस पुस्तक के माध्यम से इस्लाम, मोहम्मद पैगंबर और कुरान के विरोध में लिखने का दावा इस याचिका में किया गया था । कमर हसनैन ने यह याचिका प्रविष्ट कर त्यागी को भविष्य में इस प्रकार न लिखने के लिए २ करोड ५ लाख रुपए का दंड लगाने की मांग इस याचिका के माध्यम से की गई थी ।

न्यायालय ने याचिका निरस्त करते हुए कहा कि, इस याचिका का कोई  आधार नही है । इसमें जों मांगे की गई थी, वे व्यक्तिगत नहीं हैं । इस मामले में याचिकाकर्ता को व्यक्तिगत अथवा कोई कानूनी हानि नहीं हुई है । इस कारण इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए कानून में कोई आधार नहीं । इस कारण याचिका को निरस्त किया गया है ।