लुधियाना में हुए बम विस्फोट के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के हाथ होने की संभावना

प्रतिबंध लगे होने पर भी खालिस्तानी संगठन उसकी कार्यवाही कैसे क्या कर सकते हैं ? काँग्रेस के राज्य में कानून और सुव्यवस्था नहीं है क्या ? – संपादक

लुधियाना (पंजाब) – यहां के न्यायालय में हुआ विस्फोट बम विस्फोट था और उसमें आर.डी.एक्स. का प्रयोग किया गया था, ऐसी जानकारी सामने आई है । इस बम विस्फोट के पीछे प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी ‘बब्बर खालसा’ इस संगठन के होने की संभावना व्यक्त की गई है । न्यायालय के प्रसाधनगृह में बम जोडते समय यह विस्फोट हुआ और उसमें बम जोडने का प्रयास करने वाला आतंकवादी मारा गया, ऐसा बताया जा रहा है । बब्बर खालसा संगठन को पाकिस्तान से इसके लिए सहायता करने की जानकारी सामने आ रही है । इस पृष्ठभूमि पर लुधियाना में धारा १४४ (भीड लगाने पर प्रतिबंध) लागू की गई है । इस बम विस्फोट के विषय में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जांच दल पंजाब भेजा है । यह आतंकवादी आक्रमण होने से राष्ट्रीय जांच तंत्र स्वतंत्र रुप से जांच करने वाला है ।