जीतन राम मांझी ने किया था हिन्दू देवता और ब्राम्हण के विषय में अपमानकारक विधान !
नई दिल्ली – भाजपा नेता गजेंद्र झा को पार्टी से निलंबित किया गया है । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जीभ काटने वाले ब्राम्हण को ११ लाख रुपए देने की घोषणा गजेंद्र झा ने की थी । जीतन राम मांझी ने हिन्दुओं के देवता और ब्राम्हण पर आपत्तिजनक विधान किए थे । भाजपा ने झा को अगले १५ दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण देने को कहा है । झा के ऊपर इस कार्यवाही का मांझी की ‘मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा’ इस पार्टी ने स्वागत किया है । गजेंद्र झा भाजपा नेता होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के महासचिव भी हैं ।
BJP suspends Gajendra Jha for announcing Rs 11 lakh reward for cutting off Jitan Manjhi's tongue https://t.co/UowMh1y91j #Bjp
— Oneindia News (@Oneindia) December 22, 2021
जीतन राम मांझी ने क्या कहा था ?
जीतन राम मांझी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था । उसमें उन्होंने श्री सत्यनारायण पूजा के विषय में बोलते हुए कहा था, ‘श्री सत्यनारायण की पूजा बुरी है । हम लोगों के पास (पिछडे लोगों के पास) पूजा के लिए ब्राम्हण आते हैं; लेकिन वे कहते हैं ‘हम आपके यहां कुछ भी नहीं खाएंगे, हमें केवल दक्षिणा दें !’ इस विधान के विषय में माझी ने बाद में क्षमा भी मांगी थी ।