प्रार्थना के नाम पर शक्ति का प्रदर्शन कर, अन्य धर्मियों की भावनाएं नहीं भडकानी चाहिए ! – हरियाणा के भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर

हरियाणा के भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर

गुरुग्राम (हरियाणा) – “सभी धर्मों के लोग अपने धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, गुरुद्वारों, मस्जिदों, गिरजाघरों आदि में प्रार्थना करते हैं । त्योहारों के समय सार्वजनिक स्थानों पर प्रार्थना की अनुमति है ; परंतु, प्रार्थना के नाम पर शक्ति प्रदर्शन कर, अन्य धर्मों के लोगों को भडकाना उचित नहीं है”, ऐसा वक्तव्य हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में किया । नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कुछ महीनों से, गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पठन को हिन्दुओं से हो रहे विरोध पर प्रश्न उठाया था । उसका उत्तर देते हुए वे बोल रहे थे । इसके पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था कि, “खुले स्थानों पर नमाज पठन सहन नहीं किया जाएगा ।” मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे कहा है कि, “मुझे आनंद है कि, शुक्रवार के नमाज के लिए, एक निश्चित स्थान पर नमाज पठन करने के लिए लोग सहमत हुए हैं । सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले नमाज पठन को धार्मिक रूप देकर सद्भाव नहीं बिगाडना चाहिए ।”