ईसा मसीह के नाम से एक शिक्षा केंद्र स्थापित कर, वहां ईसाई धर्म एवं बाइबल की शिक्षा दी जाएगी !

  • पंजाब कांग्रेस शासन के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने की ईसाइयों पर सुविधाओं की वर्षा !

  • ईसाई (क्रिश्चियन) वेलफेयर बोर्ड के लिए १ करोड रुपए दिए जाएंगे !

  • ईसाइयों को बिजली दरों में छूट दी जाएगी !

  • ईसाईयों के कब्रिस्तान के लिए देंगे भूमि !

यह स्पष्ट है कि, पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसे देखते हुए कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने ईसाइयों के पूर्ण रूप से  मत पाने के लिए इन सुविधाओं की वर्षा की जा रही है ! क्या कांग्रेस ने कभी बहुसंख्यक हिन्दुओं को ऐसी सुविधाएं प्रदान की हैं ?– संपादक

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

चंडीगढ – पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में, ईसा मसीह के नाम पर एक शिक्षा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है । यहां बाइबल एवं ईसाई धर्म की शिक्षा दी जाएगी । उसी प्रकार, मुख्यमंत्री चन्नी ने राज्य के प्रत्येक जनपद में सामाजिक सभागृह बनाने की भी घोषणा की है । जिन जनपदों में ईसाइयों के पास कब्रिस्तान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, उन्हें वह उपलब्ध कराई जाएगी । ‘क्रिश्चियन वेलफेयर बोर्ड’ के लिए १ करोड रुपए एवं ईसाइयों को बिजली दरों में छूट दी जाएगी । ये सभी निर्णय, मुख्यमंत्री चन्नी ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्रा इमैनुएल नाहर के साथ हुई बैठक में लिए ।

ईसाइयों की मांगे स्वीकार करने वाले चन्नी पंजाब के प्रथम मुख्यमंत्री हैं  ! – अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्रा इमैनुएल नाहर

मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा की गई उपरोक्त घोषणाओं पर टिप्पणी करते हुए इमैनुएल नाहर ने कहा कि, “स्वतंत्रता के पश्चात, पहली बार ही पंजाब के किसी मुख्यमंत्री ने ईसाइयों के लिए इस प्रकार के कदम उठाए हैं । ईसा मसीह के नाम पर शिक्षा के केंद्र की हमारी पुरानी मांग थी । इसे स्वीकार कर लिया गया है । मुख्यमंत्री ने हमारी सभी समस्याओं का समाधान किया है ।”