पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान का हास्यास्पद कथन !
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत में जो हो रहा है, वो केवल हमारा या विशेषत: कश्मीर का ही नहीं, तो यह सभी भारतीयों का दुर्भाग्य है ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ब्राह्मणवादी विचारधारा भारत के ५० से ६० करोड अल्पसंख्यकों को दरकिनार कर रही है। इसका भारतीय समाज पर गंभीर परिणाम होगा। इतिहास यही दिखाता है कि, जब आप लोगों को अलग रख कर या उनकी ओर अनदेखी करते हैं, तो आप उनको कट्टरतावादी बनाते हैं, ऐसे विधान पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किए। वे ‘इस्लामाबाद कॉन्क्लेव २०२१’ में बोल रहे थे।
#ImranKhan #ControversialStatement: #India में #RSS का ब्राह्मणवादी वर्चस्व अल्पसंख्यक समाज के लिए घातक#Brahmanismhttps://t.co/fBlisC2bpk
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) December 10, 2021
खान ने आगे कहा कि, दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए कश्मीर बडा खतरा है। संपूर्ण दक्षिण एशिया को कश्मीर के सूत्र ने बंधक बनाकर रखा है। मुझे यह अत्यंत खेद के साथ बताना पड रहा है कि, इस प्रश्न के संबंध में भारत सरकार से बात करने का हमने पूरा प्रयास किया; परंतु दूसरी ओर से कोई भी सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिला ! हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन किया; परंतु धीरे धीरे हमें भी यह ध्यान में आ रहा है कि, इसे हमारी दुर्बलता माना जा रहा है ! दुर्भाग्य से हम एक सामान्य भारत सरकार से नहीं, तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा से बात कर रहे थे और इस विचारधारा से बात करना बहुत कठिन है। जिन्हे संघ की विचारधारा ज्ञात है या इस संस्था के संस्थापकों के वक्तव्य सुने हैं, ऐसे लोगों से बात करना सच में कठिन है ! हम प्रार्थना करते हैं कि, भारत में एक ऐसी सरकार आए, जो गंभीरता से पाकिस्तान से बात करेगी !