देहली की सीमा पर चल रहा किसानों का आंदोलन वापस !

११ दिसंबर को सभी किसान देहली की सीमा से लौटेंगे !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

नई देहली : संयुक्त किसान मोर्चा ने देहली की सीमा पर ३७८ दिनों से चल रहा अपना किसान आंदोलन वापस लेने की घोषणा की है । यह घोषणा किसान संगठनों की बैठक के पश्चात की गई । मोर्चा द्वारा बताया गया है कि, “११ दिसंबर तक किसान देहली की सीमा छोड देंगे ।” ९ दिसंबर के प्रातःकाल, किसानों की सभी मांगें स्वीकार करने का केंद्र सरकार से आधिकारिक पत्र प्राप्त होने के पश्चात, दोपहर में किसानों की बैठक आयोजित की गई थी । इसके पश्चात, आंदोलन वापस लिए जाने की घोषणा की गई । हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुतात्मा हुए सैनिक एवं जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के कारण किसान आनंद नहीं मनाएंगे, अपितु शोक सभा करेंगे । उसके पश्चात, ११ दिसंबर को देहली सीमा पर आनंद मनाया जाएगा एवं किसान अपने अपने घर लौट जाएंगे । किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि, ‘यद्यपि हमने आंदोलन वापस ले लिया है, परंतु, मांगें स्वीकार नहीं की जाने की स्थिति में हम पुनः आंदोलन करेंगे ।’

केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून निरस्त करने के पश्चात भी किसानों ने सरकार के सामने नई मांगें प्रस्तुत की थी । इनमें, सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में आंदोलन के समय किसानों के विरुद्ध प्रविष्ट प्रकरण वापस लेना, आंदोलन के समय मृत हुए किसानों के परिवारों को क्षतिपूर्ति एवं खेतों में पराली (फसल काटने के पश्चात शेष अंश) जलाने के प्रकरणों में अपराध प्रविष्ट न करना आदि मांगे सम्मिलित हैं । किसानों ने, न्यूनतम आधार मूल्य पर चर्चा के लिए, एक समिति गठित करने की मांग की थी । इस समिति के सदस्यों का चयन संयुक्त किसान मोर्चा करेगा ।