अनुच्छेद ३७० को निरस्त करने के उपरांत, कश्मीर से एक भी कश्मीरी हिन्दू विस्थापित नहीं हुआ है ! – केंद्र सरकार

अनुच्छेद ३७० के निरस्त होने के उपरांत से अब तक कश्मीर में कितने कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वसन किया गया है ? कितने लोगों ने वहां भूमि खरीदी है ? इसके आंकडे भी सरकार दे ! हिन्दुओं को ऐसा लगता है ! – संपादक

केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय

नई देहली : केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० को निरस्त करने के उपरांत, कश्मीर से एक भी कश्मीरी हिन्दू विस्थापित नहीं हुआ है । यह धारा, ५ अगस्त २०१९ को हटा दी गई थी ।

नित्यानंद राय ने कहा, कि राष्ट्रीय अपराध पंजीकरण विभाग के आंकडों के अनुसार, अनुच्छेद ३७० हटाने के उपरांत, कोई भी दंगा नहीं हुआ । इस अनुच्छेद के निरस्त होने के उपरांत से, ५ अगस्त २०१९ से ३० नवंबर २०२१ तक, राज्य में ३६६ आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि ८१ जवान शहीद हुए हैं । इस कालखंड में ९६ लोगों की मृत्यु हुई है ।