विद्यालय के प्रसाधनगृह में छुपा कैमरा लगानेवाले धर्मांध शिक्षक को हिरासत में लिया

ऐसे वासनांध, ‘शिक्षक’ कहलाने के पात्र हैं क्या ? सरकार को ऐसों को आजीवन कारावास में डालना चाहिए !

धर्मांध अध्यापक नौशाद

कन्नूर (केरल) – यहां विद्यालय के प्रसाधनगृह में छुपे कैमरे लगाकर उसकेद्वारा बच्चों का चित्रण करने के मामले में नौशाद नामक शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। उसके विरोध में ‘पोक्सो’ कानून के अंतर्गत गुनाह प्रविष्ट किया गया है।

३६ वर्षीय नौशाद यहां के ‘आर.सी.अमला बेसिक अपर प्राइमरी’ विद्यालय में अरबी पढाता है। उसके मोबाइल में अनेक आपत्तिजनक दृश्य रखे हैं, ऐसा ध्यान में आया है। एक लडकी को विद्यालय के प्रसाधनगृह में एक मोबाइल मिला। इस विषय में उसने अपने माता-पिता को जानकारी दी। उसके माता-पिता ने विद्यालय के व्यवस्थापन को सूचित किया। इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नौशाद को हिरासत में लेकर न्यायालय के सामने उपस्थित किया। इसके बाद उसे कारागृह में रखा गया है।