(कहती हैं) ‘आज का भारत गांधी का नहीं, गोडसे का है !’ – मेहबूबा मुफ्ती

  • जो सत्य नहीं, ऐसे विधान कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास मेहबूबा मुफ्ती कर रही हैं, यदि यह देश गांधी का न होता, तो भारत पुन: अखंड भारत हो जाता ! ऐसा तो अभी नहीं हुआ, यह वस्तुस्थिति है ! – संपादक
  • काश्मीर में अब जिहादियों पर कुछ मात्रा में अंकुश लगने से मेहबूबा मुफ्ती को मुसलमान प्रेमी गांधी की याद आ रही है, यही उनके इस विधान से ध्यान में आता है ! – संपादक

नई देहली – आज का भारत गांधी का नहीं, नथुराम गोडसे का लग रहा है। यहां लोगों को बोलने की स्वतंत्रता नहीं, ऐसे विधान जम्मू-काश्मीर की ‘पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ की अध्यक्षा मेहबूबा मुफ्ती ने यहां जंतरमंतर पर हुए एक आंदोलन के समय बोलते हुए किए। (लोगों को बोलने की स्वतंत्रता नहीं होती, तो मेहबूबा मुफ्ती ऐसे विधान कर सकती थीं क्या ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

मेहबूबा ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार भारत की जनता के सामने जम्मू-काश्मीर की स्थिति शांतिपूर्ण होने का दिखा रही है; लेकिन प्रत्यक्ष में यहां रास्तों पर खून बह रहा है। छोटी छोटी बातों पर लोगों पर आतंकवादी विरोधी कानून थोपा जा रहा है। देश की जनता के सामने जिस ‘नई कश्मीर’ का प्रचार किया जा रहा है, वो सत्य नहीं। काश्मीर की स्थिति को जो जनता के सामने रखता है, उसे ‘पाकिस्तानी’ कहा जाता है। (काश्मीर की स्थिति सामने रखने के नाम पर यदि कोई पाकिस्तानी नीति आगे कर रहा होगा, साथ ही भारत विरोधी भूमिका रख रहा होगा और इस कारण यदि उसे कोई ‘पाकिस्तानी’ कहता होगा, तो इसमें गलत क्या है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)