मुंबई आक्रमण के उपरांत पाकिस्तान के विरुद्ध कार्यवाही न करना तत्कालीन कांग्रेस सरकार की दुर्बलता थी !

कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने अपनी पुस्तक में कांग्रेस को दिखाया आईना !

यह बताने के लिए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को इतने वर्ष क्यों लगे ? उन्होंने उसी समय यह क्यों नहीं बताया ? अब अपनी पुस्तक बिक जाए; इसके लिए ही वे यह बता रहे हैं, यही स्पष्ट होता है ! – संपादक

कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी

नई देहली – कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने अपनी नई पुस्तक में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि २६ नवंबर २००८ को हुए मुंबई आक्रमण के उपरांत भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध कडे कदम उठाने चाहिए थे । वही प्रत्यक्ष कार्यवाही करने का उचित समय था । पाकिस्तान जैसा एक देश निर्दाेष लोगों का नरसंहार करता है और उसे उस पर पश्चाताप भी नहीं होता । इतना होकर भी हम यदि संयम धारण करते हो, तो यह दुर्बलता का लक्षण है । इस आक्रमण में १६० से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी, तो ३०० से अधिक लोग घायल हुए थे ।