पठानकोट के सैन्यशिविर के प्रवेशद्वार पर ग्रेनेड से आक्रमण

वर्ष २०१६ में भी हुआ था आक्रमण !

‘आतंकवाद का कारखाना पाकिस्तान को नष्ट करने से ही ऐसे आक्रमण स्थाईरूप से रुकेंगे’, इसे ध्यान में लेकर केंद्र सरकार को अब तो आतंकियों को नष्ट करना चाहिए, यह जनता की अपेक्षा है !– संपादक

पठानकोट (पंजाब) – यहां के सैन्यशिविर के प्रवेशद्वार पर आतंकियों ने ग्रेनेड का विस्फोट कराया । इसमें किसी प्रकार की प्राणहानि नहीं हुई । दोपहिया वाहन से आए आतंकियों ने प्रवेशद्वार की दिशा में यह ग्रेनेड फेंका । इस समय प्रवेशद्वार के पास से बारात जा रही थी । सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आतंकियों की खोज चल रही है । इस क्षेत्र में वायुदल का शिविर, सेनादल का बारुदसंग्रह और सैन्य टुकडियों का शिविर है । जनवरी २०१६ में भी जिहादी आतंकियों ने वायुदल के शिविर पर आक्रमण किया था, जिसमें ८ सैनिकों का बलिदान हुआ था, तो ५ आतंकी मारे गए थे ।