|
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां की काँग्रेस नेत्री माहिरा खान उपाख्य महक वारसी को ७ वर्ष पूर्व के गोहत्या, गोतस्करी और धोखाधडी इन गुनाहों के प्रकरण में हिरासत में लिया गया है । उनके विरोध में गैर जमानती वारेंट निकाला गया था । माहिरा काँग्रेस की मुरादाबाद शहर महिला अध्यक्षा हैं ।
Uttar Pradesh: Senior Congress leader Mahira Khan arrested on charges of cow slaughter, cattle smuggling and cheatinghttps://t.co/ZymrzQVhhz
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 9, 2021
उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय माहिरा गोहत्या और पशु तस्करी करती थीं । उस समय राजनीतिक सहायता के कारण उन पर कार्यवाही नहीं की गई थी, ऐसा कहा जा रहा है । माहिरा के विरोध में उनके द्वारा महाविद्यालय को सरकारी अनुमति दिलवाने के नाम पर साढे तीन लाख रुपए की धोखाधडी के प्रकरण में भी गुनाह प्रविष्ट है । इस प्रकरण में माहिरा पर न्यायालय में आरोपपत्र प्रविष्ट कर मुकदमा चलाया जा रहा था ।