कांग्रेस के संविधान में किया जाएगा परिवर्तन !

  • मदिरापान करने की छूट मिलने की संभावना !

  • ६० प्रतिशत पदाधिकारियों की मदिरापान करने की स्वीकृति

  • तो इतने वर्षाेंतक कितने कांग्रेसवाले मदिरापान न करने की शर्त का पालन कर रहे थे ?, यह उन्हें प्रामाणिकता के साथ बताना चाहिए ! – संपादक 
  • मोहनदास गांधी का नाम लेकर मत मांगनेवाले कांग्रेसी गांधी की अध्यक्षता में ही बनाई गई संविधान की शर्त का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे और कर भी रहे हैं, इसे ध्यान में लीजिए ! – संपादक 

नई देहली – १०० वर्ष पूर्व मोहनदास गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस का संविधान लिखा गया था । अब उसमें परिवर्तन किया जानेवाला है । इसमें मदिरापान न करना और खादी की बुनाई करने की अनिवार्यता, इन नियमों में छूट दी जा सकती है । सूत्रों ने बताया कि उसी समय सार्वजनिक मंच पर वक्तव्य न दिए जाए, इसके लिए कठोर नियम बनाए जाएंगे । कांग्रेस के संविधान में परिवर्तन करने के लिए एक समिति का गठन किया जानेवाला है

अक्टूबर महिने में कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक बैठक में संविधान में विद्यमान सूत्रों पर खुली चर्चा हुई । इस बैठक में उपस्थित कुल पदाधिकारियों में से ६० प्रतिशत पदाधिकारियों ने ‘मदिरापान से दूर रहना चाहिए, इस शर्त का मैं पालन नहीं कर सका’, यह स्वीकार किया ।